गोंडा, जुलाई 25 -- करनैलगंज, संवाददाता। लेखपालों की कमी से कई राजस्व ग्रामों का कार्य प्रभावित हो रहा है। कार्य प्रभावित न हो इसके लिए लेखपालों को नई जिमेदारी दी गई है। तहसील के 16 लेखपालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। लेखपाल विजय कुमार मंगुरा बाजार को नीरपुर ख्याला, विशुनपुर खुर्द, दुल्लापुर तरहर दिया गया है। फैय्याज अहमद को चकसनिया के साथ कौडहा जगदीशपुर, सिंहपुर, सालपुर धौताल की जिम्मेदारी दी गई है। सपना मौर्या को करनपुर, ज्ञानप्रकाश मिश्र गद्दोपुर के अलावा ग्राम ढेमा के राजस्व संबंधी मामले देखेंगे। लेखपाल प्रभात कुमार बरांव के साथ पाल्हापुर, गौरासिंहपुर का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे। बृजेश कुमार को डेहरास के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बहुवन मदार माझा का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे। विकास सिंह नरायनपुर माझा के साथ सकरौरा ग्रामीण देखेंग...