बुलंदशहर, फरवरी 1 -- नगर कोतवाली में करीब 20 माह पहले बनाए गए वारिसान प्रमाण पत्र के मामले में निवर्तमान लेखपाल, तहसीलदार समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि गलत तथ्यों को नजरअंदाज कर निवर्तमान लेखपाल, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक द्वारा आख्या दी गई, जिसके चलते वारिसान प्रमाण पत्र बन गया। नगर पुलिस ने सीजेएम न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में खुर्जा के मोहल्ला पीरजादगान निवासी अनीस कुरैशी ने सीजेएम न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि 4 मार्च 1994 को उसके पिता अब्दुल मजीद का देहांत हो गया था। उसके पिता अब्दुल मजीद की पहली पत्नी से दो पुत्र मोहम्मद युनूस, मोहम्मद हनीफ एवं दूसरी पत्नी नूर जहां से पुत्री आमना, हाजरा एवं पुत्र अनीस हैं। पिता की दूसरी पत्नी ...