रुडकी, जुलाई 29 -- जीआईसी लंढौरा में मंगलवार को आयोजित मानक लेखन प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज लंढौरा में भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून शाखा के तहत मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र कुलाश्री ने किया। प्रतियोगिता में भूमिका वर्मा और अंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान वैष्णवी, शिवा और सौरभ गिरी ने हासिल किया। तीसरा स्थान गोरी और अजर को मिला, जबकि चौथा स्थान बादल शर्मा और आर्यन ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...