भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बरहपुरा स्थित एक निजी स्कूल में गुरुवार को शाहिना दाऊद एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में लेखक इस्लाम शाही की लिखित दो पुस्तकों गंज आसमानी और तजकिरा इस्लाफ शाही का विमोचन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी सैयद शब्बीर इमाम ने की, मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर डॉ.सलाउद्दीन अहसन, टीएमबीयू के डॉ. हाजी मो़ इकबाल और मुंगेर यूनिवर्सिटी के डॉ. शाहिद रजा जमाल रहे। कार्यक्रम का संचालन हबीब मुर्शिद खान ने किया। मौके पर हाजी दाऊद अली अजीज, हाजी अफजल अली अजीज, शाहीन अनीस, अकदम सिद्दीकी, मो़ शाहाबाज, मो़ सज्जाद, डॉ़ नैयर हसन, शाहिना दाऊद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...