रिषिकेष, मई 11 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि लेखक गांव में स्थापित नागदेवता मंदिर क्षेत्र की सांस्कृतिक आत्म का प्रतीक है। हमारी देवत्व की संस्कृति पूरे समाज को सुसंस्कृत और सभ्य बनाती है। यह बातें उन्होंने रविवार को लेखक गांव थानो में पौराणिक नागदेवता मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस मौके पर पूजा-अर्चना भी किया। कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, यहां हर स्थान पर देवी-देवताओं का निवास है। इसलिए हम सबका नैतिक दायित्व बनता है कि हम देवभूमि की परंपरा को आगे बढ़ाएं, हमारी देवत्व की संस्कृति पूरे समाज को सुसंस्कृत और सभ्य बनाती है। अध्यात्म, हिमालय, गंगा और स्वच्छ वातावरण में लेखक अनेकों रचनाएं, साहित्य और शोध लिख सकता है और यह सब लेखक गांव में समाहित है। आज यह मंदिर उस दिशा में बढ़...