देहरादून, जुलाई 15 -- पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन पर लेखक गांव, थानों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्पर्श हिमालय चिकित्सालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 100 से अधिक छात्र-छात्रायें, समाजसेवी एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो ने रक्तदान किया। लेखक गांव में डॉ. निशंक को बधाई देने के लिये साहित्यिक जगत से जुड़े अनेक साहित्यकार भी पहुंचे थे। हिमालय विरासत की ओर से इस मौके पर साहित्यकार से संवाद कवि सम्मेलन एवं बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें प्राथमिक विद्यालय थानों, दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल, सनराइज अकेडमी, होली ऐन्जल एकेडमी तथा कन्या प्राथमिक विद्यालय थानों अन्य स्कूलों के बाल कवियों ने डॉ.निशंक की कविताओं का पाठ किया। इस मौके पर पर्यावरण संरक्ष...