लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता प्रसिद्ध आध्यात्मिक साहित्यकार डॉ अवधी हरि की चार पुस्तकों का विमोचन सोमवार को उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के कार्यालय में हास्यकवि व सभा के प्रधान सर्वेश अस्थाना ने किया। डॉ अवधी हरि ने तीन दर्जन से अधिक आध्यात्मिक पुस्तको का भावानुवाद व रचना की है। विमोचल समारोह में लेखक की कण कण में भगवान (हनुमत दोहा चालीसा), गोविंद दामोदर स्त्रोत (कृष्ण पर आधारित), माता का उपहार (दुर्गा दोहा चालीसा) व राधा कृष्ण कटाक्ष स्त्रोत का विमोचन हुआ। हास्य कवि सर्वेश अस्थाना ने कहा धर्म और अध्यात्म पर लिख पाना अत्यंत कठिन है। अवधी हरि ने इन पुस्तकों को अत्यंत सरल कर जन जन तक पहुंचाया है। डॉ अवधी हरि ने कहा आध्यात्मिक रचना करने में मुझे परम आनंद मिलता है। उन्होंने कहा अभी रामचरित मानस पर कार्य चल रहा है। योगी योगेश शुक्ल...