आरा, जुलाई 21 -- -रचना पाठ सह विचार गोष्ठी में लोगों ने रखी राय -मतदाता सूची में हो रहे कार्य पर भी विचार रखे आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नवादा स्थित जेपी उत्सव भवन में जन संस्कृति मंच की ओर से समकालीन जनमत के जुलाई अंक पर रचना पाठ सह विचार गोष्ठी किया गया। इसमें प्रकाशित पहला पन्ना और वीरेन्द्र यादव की ओर से लिखित प्रेमचंद, प्रगतिशील लेखन आंदोलन और अज्ञेय का पाठ सूर्यप्रकाश और धनंजय ने किया। मौके पर कवि आलोचक जितेन्द्र कुमार ने कहा कि बिहार में भाजपा सरकार के साजिश के तहत चुनाव आयोग विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य चला रहा है। उन्होंने प्रेमचंद पर बात करते हुए कहा कि लेखकों और साहित्यकारों में भगवाकरण की मुहिम तेज हुई है। अज्ञेय के सहारे प्रेमचंद पर हमला किया जा रहा है। कहानीकार डॉ सिद्वनाथ सागर ने कहा कि अमेरिका और इजरायल द्वारा...