नैनीताल, जुलाई 6 -- नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल ने रविवार को मल्लीताल स्थित होटल पैवेलियन में हरेला बुआई की। जिसका शुभारंभ संयोजक गीता साह के नेतृत्व में दीप जलाकर शगुन आखर गाकर किया। महिलाओं ने सात प्रकार के अनाजों के साथ सुखाई गई मिट्टी में हरेला बोया। इस अवसर पर पारंपरिक झोड़े, छपेली, चांचरी और बुआई से जुड़े गीतों की प्रस्तुति दी। क्लब अध्यक्ष आभा साह ने बताया कि 19 और 20 जुलाई को हरेला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रगति जैन ने बताया कि 19 जुलाई को गोवर्धन हाल से शैले हाल तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। यहां हेमा भट्ट, रानी साह, जीवन्ती भट्ट, कंचन, कविता, अमिता, विनीता, नीरू, रेखा, संगीता, दीपिका, भावना, वंदना रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...