नैनीताल, जून 27 -- नैनीताल, संवाददाता। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से हरेला महोत्सव के आयोजन को लेकर शुक्रवार को बैठक की गई। इसमें महोत्सव की रूपरेखा निर्धारित की गई। क्लब की अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बताया कि छह जुलाई को होटल पवेलियन में हरेला बुआई का आयोजन किया जाएगा, जिसकी संयोजक गीता शाह होंगी। 19 जुलाई को सुबह 11 बजे गोवर्धन हॉल से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें स्कूली बच्चे भाग लेंगे। इस बार असम, राजस्थान और पंजाब की टीमों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। 20 जुलाई को प्रतिभा ज्योति सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसकी संयोजक मीनाक्षी कीर्ति होंगी। बैठक में दीपा पांडे, अमिता शाह, विनीता पांडे, रानी शाह, ज्योति ढौंडियाल, हेमा भट्ट, प्रगति जैन, कंचन जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...