रांची, नवम्बर 24 -- रांची, संवाददाता। राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के नर्सिंग कॉलेज में लेक्चरर और क्लीनिकल ट्यूटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। लेक्चरर के लिए एक और क्लीनिकल ट्यूटर के लिए तीन पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य आवेदक 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के आवेदकों की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मास्टर डिग्री इन नर्सिंग के साथ-साथ नर्सिंग काउंसिल से पंजीकरण अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को कॉलेज से बाहर निजी प्रैक्टिस करने की अनुमति नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...