नई दिल्ली, अगस्त 9 -- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने लेक्चरर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में कुल 15 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 तय की गई है, जबकि पूर्ण रूप से भरे गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2025 है। इस भर्ती के अंतर्गत असिस्टेंट डायरेक्टर के 3 पद, लेक्चरर (अंग्रेजी) के 5 पद और लेक्चरर (गणित) के 7 पद शामिल हैं। योग्यता मानदंड के अनुसार, असिस्टेंट डायरेक्टर पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री या इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी की किसी शाखा में डिप्लोमा होना आवश्यक है। लेक्चरर (अंग्रेजी) के लिए अंग्रेज...