हल्द्वानी, अगस्त 4 -- नैनीताल। लेकसिटी वेलफेयर क्लब की बैठक सोमवार को क्लब अध्यक्ष आभा साह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी गोल्डी मेहंदी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया। यह प्रतियोगिता 10 अगस्त को सुबह 11 बजे से डीएसए मैदान में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए रमा तिवारी को संयोजक तथा कविता त्रिपाठी एवं अनुराधा भट्ट को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। सचिव कविता त्रिपाठी ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जाएगी। पहला वर्ग कक्षा 8 तक या 13 वर्ष तक की उम्र के प्रतिभागियों के लिए होगा, जबकि दूसरा वर्ग 13 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागियों के लिए निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता में केवल डिजाइन मेहंदी को ही मान्यता दी जाएगी, जबकि छापे वाली मेहंदी स्वीकार नहीं की जाएगी। बैठक में हेमा भट्ट, रानी साह, गीता...