गोंडा, अक्टूबर 29 -- गोण्डा, संवाददाता। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में लेंस का स्टाक शून्य हो गया है, जिसके कारण दो दिन से मोतियाबिंद का आपरेशन ठप हो गया है। आपरेशन कराने के लिए आने वाले मरीजों को या तो बाहर भेजा जा रहा है या फिर लेंस आने तक रुके रहने की सलाह देकर टरकाया जा रहा है। स्थिति यह है कि प्रतिदिन आधा दर्जन मरीज आपरेशन न हो पाने के कारण बैरंग लौट रहे हैं। लेंस की आपूर्ति सीएमओ के यहां से होनी है, इसलिए नेत्र विभाग भी सीएमओ को सूचना देकर चुप बैठ गया है। वहीं मरीजों की दिक्कत बढ़ गई है। मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में कई महीनों पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ नहीं थे फिर उधारी के नेत्र रोग विशेषज्ञ के सहारे विभाग चलाया जाने लगा। वजीरगंज में तैनात नेत्र रोग विभाग विशेषज्ञ को यहां सम्बद्ध कर दिया गया, जो सप्...