नई दिल्ली, जुलाई 4 -- Lenskart IPO Updates: लेंसकार्ट के फाउंडर और सीईओ पियूष बंसल, कंपनी के आने वाले आईपीओ से पहले, मौजूदा निवेशकों से कंपनी की 1.5% से 2% हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में हैं। यह डील करीब 15 करोड़ डॉलर की हो सकती है। इन्वेस्टमेंट बैंक 'अवेंडस कैपिटल' उनकी मदद कर रहा है।क्यों खरीद रहे हैं शेयर? जानकारों के मुताबिक, पिछले फंडिंग राउंड्स में पियूष बंसल की हिस्सेदारी (इक्विटी) कुछ कम हो गई थी। वो इस डील के जरिए उस कमी को पूरा करना चाहते हैं। यानी, आईपीओ से पहले कंपनी में उनकी ओनरशिप बढ़ जाएगी।किस भाव पर होगी खरीद? लाइव मिंट की खबर के मुताबिक यह डील कंपनी के लगभग 7 से 8 अरब डॉलर के वैल्यूएशन (कंपनी का अनुमानित मूल्य) पर होने की बात चल रही है। यह उस वैल्यूएशन से कम है, जो आईपीओ के समय (8-10 अरब डॉलर) होने की उम्मीद है।कौन निवेश...