नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- Lenskart IPO Listing: लेंसकार्ट सॉल्यूशंस की लिस्टिंग काफी खराब हुई है। पहले दिन ही निवेशकों को नुकसान हो गया है। बीएसई में लेसंकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग करीब 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 390 रुपये पर हुई है। वहीं, एनएसई में चश्मा बनाने वाली कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 1.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 395 रुपये पर हुई। बता दें, लेसंकार्ट के आईपीओ का प्राइस बैंड 402 रुपये प्रति शेयर था। यह भी पढ़ें- अडानी की हो जाएगी एक और कंपनी! दो हफ्ते में हो सकती है वोटिंग37 शेयरों का था लॉट साइज लेंसकार्ट आईपीओ का लॉट साइज 37 शेयरों का था। जिसकी वजह से निवेशकों को 14874 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 19 रुपये की छूट दी थी।एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 3268 करोड़ रुपये यह आई...