चतरा, सितम्बर 10 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी थानू मोची, मीरन मोची व अन्य लोगों का डेढ़ दर्जन से अधिक बकरे एवं बकरियां, वज्रपात की चपेट में आने से मर गए। ज्ञात हो कि लेंबोइया एवं सिंघानी गांव के सीमांत पर स्थित ललकीमाटी के पास जंगलों में मवेशियों को लेकर किसानों ने चराने के लिए गए हुए थे, तभी अचानक तेज बारिश होना शुरू हो गई। इसी दौरान तेज़ बिजली चमकी और पेड़ के पास मौजूद डेढ़ दर्जन (21) से अधिक बकरे एवं बकरियां चपेट में आ गए। मिली जानकारी अनुसार चरवाहकों ने बारिश से बचने के लिए किसी पास के घर में जा दुबके ,इसी दौरान यह घटना घटी। बारिश बंद होने के बाद जब चरवाहकों ने अपनी- अपनी बकरियां देखने गए तो सभी मृत मिले। नोनगांव पंचायत की मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आने से किसानों को लाखों र...