मऊ, जून 3 -- मऊ। भीषण गर्मी से सोमवार को लोग बेचैन रहे। तल्ख धूप के बीच गर्म पछुआ हवा ने लोगों को झुलसा दिया। हालांकि, सुबह और शाम बादलों की आवाजाही से लोगों को कुछ राहत तो मिली, लेकिन धूप की तल्खी ने परेशान किया। वहीं, दोपहर में सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। तीन बजे के बाद बाजारों में कुछ चहल-पहल बढ़ी, लेकिन रात में भी लोगों को चैन नहीं पड़ा। दिन में अधिकतम तापमान 39.20 और न्यूनतम तापमान 29.10 डिग्री रहा। जनपद में मौसम के बदलते मिजाज से हर कोई परेशान है। बीते पांच दिनों से बेतहाशा गर्मी महसूस की जा रही है। सोमवार को भी पूरे दिन गर्म पछुआ हवा और सूरज की तपिश ने आमजन को पसीने से तरबतर किया। राहगीर राहत पाने के लिए छांव की तलाश करते दिखें। वहीं बादलों की धमाचौकड़ी से आर्द्रता बढ़ जाने से उमस भी काफी महसूस की जा रही है। आदमी तो आदमी ...