अलीगढ़, मई 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर भारत में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। आने वाले तीन दिनों में लू का कहर और तेज होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है, जिससे हीटस्ट्रोक का खतरा बढ़ जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आम लोगों से अगले तीन दिन दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच घर से बाहर न निकलने की अपील की है। प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में खासकर बच्चों, बुजुर्गों, बीमार व्यक्तियों, श्रमिकों, किसानों और पशुपालकों को सतर्क रहने को कहा गया है। ये वर्ग लू के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। खुले में काम करने वाले मजदूरों और खेतों में काम कर रहे किसानों के लिए यह समय अत्यंत संवेदनशील माना गया है। प्रशासन ने किसानों से अपील की है...