मुंगेर, अप्रैल 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता । अप्रैल माह के शुरूआती दिनों में चिलचिलाती धूप और पछिया हवा के साथ चलने वाली लू की चपेट में आकर लोग गर्मी जनित बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। प्रतिदिन औसतन 10 से 12 डायरिया पीड़ित मरीज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने पहुंच रहे हैं। गर्मी व लू से बचाव को लेकर आपदा विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। लू लगने की स्थिति में मरीज का पैर थोड़ा उंचा कर ठंडे स्थान पर लिटाने, शरीर का तापमान कम करने के लिए मरीज को कूलर, पंखा आदि से हवा देने, ठंडा गीला कपड़ा से शरीर को पोछने, ठंडा पानी से नहलाने, लू लगने पर मरीज को ओआरएस का घोल या नीबू पानी अथवा नमक-चीनी का घोल पिलाने, उल्टी होने पर कुछ भी खाना या पीना नहीं देने की अपील की गई है। इन सब के बाद भी स्थिति में सुधार न...