लखीसराय, अप्रैल 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर जिले में लू से बचाव को लेकर जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत सोमवार को समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने शुभारंभ किया। अभियान के तहत 21 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को लू से बचने के उपाय बताए जाएंगे। एक दिन में तीन जगहों पर कार्यक्रम किया जाऐगा जिसमें पहले दिन लखीसराय प्रखंड के तीन पंचायत के गांव में टीम भेजा गया। इस अभियान में मंथन कला परिषद, खगौल, पटना के कलाकारों की टीम शामिल है, जो जिले के विभिन्न पंचायतों और गांवों में जाकर नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। इनके माध्यम से लू से बचाव के सरल और प्रभावी उपायों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी का यह मौसम ...