लखनऊ, मई 19 -- बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए कमिश्नर ने लू से बचाव की तैयारियों के संबंध में बैठक की। उन्होंने जगह-जगह प्याऊ लगाने, पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इस गर्मी में जलकल और लेसा अतिरिक्त इंतजाम रखें। ट्रांसफॉर्मर फुंके तो बदलने में देरी न हो। साथ ही पाइप लाइनों की निगरानी की जाए ताकि कोई दिक्कत आने पर तुरंत समाधान किया जा सके। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने आयुक्त सभागार कक्ष में हीट वेव (लू) की स्थिति की समीक्षा के दौरान अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए आमजन, पशुओं जैसे गोवंश, श्वान तथा वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक स्तर पर पुख्ता प्रबन्ध किए जाएं। उन्होंने लू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने को भी कहा। नगर निगम को निर्देश दिया कि शहर में प्रमुख स्थानों पर अस्थायी ...