शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- हीटवेब को लेकर मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है। बढ़ती गर्मी से एक ओर पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त है, वहीं दूसरी ओर लोगों में बीमारियों भी बढ़ने लगी हैं। भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है। इन दिनों मेडिकल कॉलेज में रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले महीने के सापेक्ष इस महीने अधिक मरीज आ रहे हैं। गर्मी में बढ़ती हुई बीमारियों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल की ओर से छह बेड का एक वार्ड आरक्षित किया गया है। मेडिकल कॉलेज में इन दिनों बढ़ती गर्मी में लू लगने के कारण लोगों में उल्टी दस्त तथा पेट में मरोड़ होने की शिकायतें के मरीज पहुंच रहे हैं। अधिकांश इन्हीं मरीजों की वजह से मेडिकल कॉलेज में जगह फुल है, वहीं ओपीडी में करीब 15 सौ मरीजों दिन भर में आते हैं, ...