बरेली, मई 15 -- भमोरा। मई की बढ़ती गर्मी और लू से बचने को तरल पेय पदार्थों का सेवन करें। सीएचसी भमोरा के डॉक्टरों की टीम ने बच्चों को ये जानकारी दी, साथ ही दवाएं भी वितरित की। ब्लाक आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत चकरपुर के प्राइमरी स्कूल में बुधवार को सीएचसी भमोरा की टीम पहुंची। डॉक्टर अंशु मिश्रा की टीम ने छात्र-छात्राओं को बताया कि दो दिन से सूरज की तपिश तेज है। इससे बचने को सभी तरल पदार्थ खरबूज, तरबूज, पपीता, नारियल पानी और सादा पानी का सेवन करते रहें। फुल आस्तीन के व हल्के रंग के कपड़े पहने। शरीर को ढककर रखें। क्टरों ने कहा कि उल्टी-दस्त होने पर नजदीक के सरकारी अस्पताल जायें। टीम में डॉक्टर तुलिका भरद्वाज, स्टाफ नर्स सुधांशु मिश्रा ने ओआरएस के पैकेट व उल्टी-दस्त की रोकथाम के लिए दवाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...