गोपालगंज, जून 12 -- जिलेवासियों से लू व गर्म हवा से बचाव के लिए पूर्व तैयारी करने की अपील आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लू व गर्म हवा से बचाव के लिए बताए कई उपाय गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोपालगंज ने वर्तमान समय में चल रही लू व गर्म हवा के प्रकोप से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। साथ ही जिलेवासियों से लू व गर्म हवा से बचाव के लिए पूर्व तैयारी करने की अपील की है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लू व गर्म हवा से बचाव के लिए कई उपाय बताए हैं। जिसमें कहा है कि जितनी बार हो सके पानी पीयें, बार-बार पानी पीयें। सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें। जब भी बाहर धूप में जायें यथा संभव हल्के रंग के, ढीले ढाले एवं सूती कपड़े पहनें। धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें। गमछे या टोपी से अपने सिर को ढकें व हमेशा जूता या...