नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। अब वह दिन दूर नहीं जब चिलचिलाती धूप और गर्म हवाएं तन-बदन को झुलसा कर रख देंगी। गर्मी के मौसम की सबसे आम समस्या होती है- 'हीट स्ट्रोक या लू लगना'। लू लगना कोई मामूली बात नहीं होती। यह एक गंभीर अवस्था है, जो तुरंत पहचान और इलाज न मिलने पर खतरनाक साबित हो सकती है। ज्यादा गर्मी से शरीर का तापमान बढ़ने लगता है, जिससे हमें चक्कर, थकान या घबराहट महसूस हो सकती है।अगर समय पर इसका ध्यान न रखा जाए, तो यह खतरनाक भी हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि लू के लक्षणों को पहचानें और सही समय पर इसका इलाज करें। चलिए जानते हैं लू लगने पर शरीर में दिखते हैं कौन से लक्षण। एतेज बुखार और शरीर का तेज गर्म होना तेज बुखार आना, लू लगने का पहला लक्षण है। जब किसी को लू लगती है, तो उसके शरीर का तापमान तेजी से बढ़ता ...