भभुआ, अप्रैल 9 -- दोपहर में बाजार और सड़क पर कम दिख रहे ग्राहक व ग्रामीण भगवानपुर प्रखंड में 38 से 40 डिग्री रह रहा है अधिकतम तापमान (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड में पहाड़ी क्षेत्र की गर्म हवा मैदानी भाग के लोगों के जनजीवन को प्रभावित कर रही है। दिन में नौ बजे के बाद लू शुरू हो जा रही है। दोपहर में इसके थपेड़े असहनीय साबित होने लगे हैं। इस कारण 12 बजे के बाद बाजार व सड़क पर काफी कम ग्राहक व ग्रामीण दिख रहे हैं। दुकानदार भी दुकान का आधा शटर गिराकर उसके अंदर रह रहे हैं। ग्रामीण दोपहर में घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। ज्यादा जरूरी होने पर सिर पर तौलिया, गमछा रख या छतरी ओढ़कर घर से बाहर निकल रहे हैं। बच्चे भी दोपहर 12:30 बजे से स्कूल से घर लौट जा रहे हैं। भगवानपुर प्रखंड में इन दिनों 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रह रहा है। लग...