अलीगढ़, अप्रैल 2 -- लू को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट, गाइडलाइन की गई जारी नगर निगम व पंचायती राज को सा‌र्वजनिक स्थानों पर कराएगा पेयजल की व्यवस्था अस्पतालों में लू को लेकर विशेष वार्ड, दवाएं व ओआरएस घोल की उपलब्धत कराने के निर्देश फैक्ट्रियों में श्रमिकों के कार्य करने का समय निर्धारित व स्कूलों को लेकर भी निर्देश जारी फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अप्रैल माह की शुरुआत के साथ ही सूरज की तपिश तेज होने लगी है। आने वाले दिनों में पारा 41 डिग्री तक पहुंचेगा साथ ही लू का भी अलर्ट है। ऐसे में प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। हीट वेव से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। बुधवार को डीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, पंचायतीराज, शिक्षा, श्रम, नगर निगम, जल निगम, विद्युत विभाग आदि के अधिकारियों साथ कार्य योजना को ले...