चंदौली, मई 19 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मौसम के बेरूखी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिले में रविवार को लू के थपेड़ों के कारण लोग घर से नहीं निकल रहे थे। हालांकि कामकाजी या बहुत जरूरी होने पर लोग घर से बाहर दिखे। वही अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहा। मौसम के बेपटरी होने से लोग परेशान है। इस दौरान रविवार की आठ बजे से भगवान भाष्कर की बेरूखी दिखने लगी थी। वही जैसे जैसे दिन चढ़ता रहा धूप का गरमाहट बढ़ता गया। तीखे धूप और लू के थपेड़ों के कारण अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे। वही बाहर निकहने वाले लोग गमझा आदि लेकर दिखे। इसके अलावा बाजार में लोग छॉव में दिखे। इस क्रम में कड़ी धूप के कारण स्टेशन परिसर में सन्नाटा छाया रहा। यात्री शेड के नीचे दिखे ताकि धूप से बचाव हो सकें। जबकि बस स्टैंड और आटो स्टैंड सहित कई जगहों पर प्रतीक्षालय या शेड नहीं होने क...