मुरादाबाद, मई 14 -- जेठ के महीने की आमद के साथ तीखे हुए तपिश भरी गर्मी के तेवर प्रचंड रूप ले सकते हैं। मौसम विभाग ने आज गुरुवार और कल शुक्रवार के लिए हीट वेव (उष्ण लहर) का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज और कल दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने के आसार दिख रहे हैं। रात का न्यूनतम तापमान भी औसत से तीन डिग्री अधिक होकर 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बुधवार को पूर्वान्ह से ही चिलचिलाती धूप और पश्चिम दिशा से चली गर्म हवा के तेवर तीखे दिखाई दिए। मध्यान्ह तक चिलचिलाती धूप और गर्म हवा (लू) के थपेड़ों ने झुलसा देने वाली गर्मी का एहसास कराया। पिछले पांच दिनों से दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड कि...