बहराइच, अप्रैल 24 -- बहराइच,संवाददाता। तराई में भीषण गर्मी पड़ने लगी है। दो दिनों से अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। गुरुवार का दिन अब तक का सबसे गर्म दिन रिकार्ड किया गया है। अधिकतम पारा 42 डिग्री पहुंच गया है, लिहाजा गर्मी को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन भी कर दिया गया है। बदले मौसम की वजह से अस्पतालों में मौसमी बीमारियों से पीड़ितों की संख्या में काफी इजाफा भी हो गया है। तराई के मैदानी इलाकों में अप्रैल में ही इस बार मई वाली गर्मी पड़ने लगी है। सुबह ही चटख धूप निकल रही है, जो दोपहर बाद गर्म पछुआ हवाओं का रूप ले रही है। गुरुवार को दिन का तापमान 42 व रात का 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। इसका असर दोपहर में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर दिखा। 12 बजे के बाद जरूरी काम होने पर ही लो...