मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- मुरादाबाद। रविवार को मौसम के मिजाज में आए बदलाव ने शहरवासियों को लू के कहर से राहत दिलाई। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक हीट वेव का दौर फिलहाल थमने जा रहा है। तपिश भरी गर्मी से राहत मिलने का सिलसिला पूरे हफ्ते बने रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं। अप्रैल के महीने में ही मई और जून जैसी गर्मी शुरू हो जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई थीं। मुरादाबाद में पिछले हफ्ते दिन का अधिकतम तापमान चालीस डिग्री से ऊपर रहा। यह 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जोकि औसत से तीन डिग्री अधिक है। रात का न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री बढ़कर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। रविवार को आसमान पर बादल छाए और नम पुरवा हवा चली जिसके चलते शहरवासियों को तपिश भरी गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हुई। मौसम विभाग के मुताबिक मुरादाबाद समेत पश्च...