जयपुर, मई 22 -- राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। प्रदेश के सात जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन राज्य के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। लू के तीखे थपेड़ों और आसमान से बरसती आग ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है। हालांकि, तीन दिन बाद मौसम में बदलाव की उम्मीद जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंधी और बारिश की संभावना बन रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।इन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। दोपहर के समय गर्म हवाएं चल रही हैं, जिससे लू का प्रकोप चरम पर है। मौसम वैज...