अमरोहा, अप्रैल 26 -- अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह दोपहर में लू की प्रचंड तपिश से अस्पतालों में हीट स्ट्रोक, डीहाइड्रेशन, लूज मोशन, बुखार और डायरिया के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल में बीते दो दिन में ही डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़कर दोगुना हो गई है। मौसम में बढ़ती गर्मी के साथ मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी-पीएचसी को अलर्ट कर दिया गया है। अस्पतालों में दवाओं के इंतजाम संग डॉक्टर-कर्मचारियों को ड्यूटी में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी गई है। मौसम में बढ़ती गर्मी के साथ दिन का पारा चढ़कर 41 को पारा कर गया है। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह गर्मी ने जून का अहसास करा दिया है। दोपहर में खुले आसमान के नीचे रफ्तार से चलती लू की प्रचंड तपिश से इंसानों समेत पशु-पक्षी तक बेहाल हैं। मौसमजनित बीमारियों के बढ़ते ग्...