भदोही, मई 17 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। प्रचंड गर्मी संग लू की थपेड़ों ने झुलसाना शुरू कर दिया है। सुबह नौ बजते ही ऐसा लग रहा है कि सूर्यदेव आग बरसाने लग जा रहे हैं। लू की चपेट में आने से लोगों के बीमार पड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। जिला अस्पताल के पैथोलॉजी में प्रत्येक दिन तीन हजार से ज्यादा रोगियों का रक्त जांच हो रहा है। जांच में ज्यादातर शुगर के केस मिल रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर में चिलचिलती धूप और लू से तापमान 43 पार पहुंच गया। मौसम विभाग की माने तो दोपहर में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में सापेक्ष आद्रता आठ एवं रात में सापेक्ष आद्रता 55 प्रतिशत रहा। पक्षुआ हवा 18 किलोमीटर प्र...