गोपालगंज, मई 16 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता लू एवं गर्म हवा के थपेड़ों के बीच डिहाईड्रेशन से पीड़ित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। लू एवं गर्म हवा के बीच शरीर झुलसा देने वाली धूप की वजह से उल्टी एवं लूजमोशन से पीड़ित होने वाले लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। स्थानीय सीएचसी में लूजमोशन, उल्टी एवं डिहाइड्रेशन से पीड़ित लोगों का जांच व इलाज किया जा रहा है। पीड़ितों को ओआरएस उपलब्ध कराया जा रहा है। रोगियों में पेशाब में जलन, पीलापन एवं 24 घंटे में महज एक से दो बार पेशाब होने की शिकायत ज्यादातर आ रही है। सीएचसी के ओपीडी में गुरुवार को मरीजों का इलाज कर रहे डॉ. कुमार निशांत एवं डॉ. सिमाईला हैदर ने बताया कि पेट दर्द, अपच एवं जोड़ों में दर्द की शिकायत लेकर भी मरीज इलाज के...