गिरडीह, मई 11 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद में शनिवार को लगनेवाली साप्ताहिक हाट का स्थान परिवर्तन होने से एनएच पथ पर सड़क जाम की समस्या से राहगीरों को काफी राहत मिली है। बेंगाबाद सीओ प्रियंका प्रियदर्शी के निर्देश पर एनएच के बगल लूप लाइन में साप्ताहिक हाट को तत्कालिक तौर पर शिफ्ट किया गया है। ताकि सड़क जाम की समस्या से राहगीरों को राहत मिल सके। इस सिलसिले में सीओ ने कहा कि एनएच पथ के दोनों बगल लूप लाइन में शिफ्ट कराई गई साप्ताहिक हाट स्थायी व्यवस्था नहीं है। यह अस्थायी व्यवस्था है। साप्ताहिक हाट के स्थायीकरण करने की दिशा में पहल की जा रही है। कहा कि इसके पूर्व में बेंगाबाद चौक से मधुपुर की ओर जाने वाले एनएच पथ के बगल और कुछ लूप लाइन में बाजार लगा दिए जाने से सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। इसलिए सड़क जाम से निजात पाने के लिए अस...