सासाराम, जनवरी 6 -- करगहर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के महुली गांव के समीप सोमवार की देर शाम मछली बेचकर घर लौट रहे व्यवसायी को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। टक्कर की आवाज पर ग्रामीण उस ओर दौड़े। जहां खून से लथपथ जख्मी व्यवसायी अंतिम सांसें ले रहा था। ग्रामीण ने तत्काल उसे सदर अस्पताल सासाराम पहुंचाया। जहां जांचोंपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में मृतक व्यवसायी 51 वर्षीय भुलन राम के भतीजा पप्पू रंजन ने बताया कि निजी तालाब से मछली निकाल कर वे अपनी लूना बाइक से ग्रामीण क्षेत्रों में मछली बेचने गए थे। बिक्री के बाद वे वापस लौट रहे थे। इस बीच गांव के समीप स्थित मोड पर महुली-बड़हरी पथ पर तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। इस घटना में उनके साथ बाइक के परखच्चे उड़ गए। चालक घटना को अंजाम देकर भाग ...