मिर्जापुर, जून 8 -- कछवा,हिंदुस्तान संवाद। ओवर टेक कर रहे लूना सवार को बचाने के चक्कर में जाइलो व पिकअप में आमने सामने की टक्कर हो गई। भीषण हादसे में लूना सवार 71 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। जबकि दोनों वाहनों के सात महिला समेत दस लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने कछवा सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां तीन हालत गंभीर देख डाक्टर ने मिर्जापुर ट्रामा सेंटर भेज दिया। यह हादसा रविवार को दोपहर में कछवा थाना क्षेत्र कछवा-चुनार मार्ग पर सबेसर गांव के सामने हुई। पिकअप चुनार की तरफ से आ रहा था जबकि जाइलो कछवा की तरफ़ से जा रही थी। इसी बीच में लूना सवार 71 वर्षीय गौरीशंकर ओवरटेक के फिराक में था। जिसको बचाने के चक्कर में जाइलो और पिकअप का आमने सामने टक्कर हुआ उसी में लूना चालक चपेट में आ गया जिसकी मौत हो गई। पुलि...