नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- गोवा नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा थाईलैंड पुलिस की हिरासत में हैं। उन्हें भारत लाने की प्रक्रिया जारी है। इस मामले से परिचित लोगों ने बताया, 'बैंकॉक में भारतीय दूतावास थाई अधिकारियों के साथ लूथरा भाइयों के मामले को लेकर संपर्क में है। दूतावास के हस्तक्षेप के बाद दोनों को थाई अधिकारियों ने फुकेत में हिरासत में ले लिया। थाई अधिकारी फिलहाल स्थानीय कानूनों के अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं, जिसमें दोनों व्यक्तियों को भारत वापस भेजना भी शामिल है।' गोवा के नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। यह भी पढ़ें- 'किडनी दे दूंगा लेकिन वोट आपको नहीं दूंगा', मियां मुसलमान कह क्या बोल गए हिमंता इस बीच, दिल्ली की अदालत ने दोनों आरोपियों के आचरण और अपराधों की गंभीरता का हवाला देते हुए उनकी ट्रांजिट अग्रिम जम...