निखिल पाठक, दिसम्बर 16 -- गोवा अग्निकांड के मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स बैंकाक से दिल्ली लाए जा चुके हैं। एयरपोर्ट से गिरफ्तारी के बाद उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया। सुनवाई के बाद दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है। अदालत में पुलिस ने तीन दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन मजिस्ट्रेट ने दो दिन की रिमांड की मंजूरी दे दी है। गोवा पुलिस ने दोनों आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट ट्विंकल चावला के समक्ष पेश कर तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मांगी थी। पुलिस ने अदालत को बताया कि दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द फ्लाइट के जरिए गोवा ले जाया जाएगा। अदालत ने दलीलें सुनने के बाद दो दिन की ट्रांजिट रिमांड मंजूर की। बता दें कि दोनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच अलग-अलग पुलिस वाहनों में अदालत लाया गया। इससे पहले उन्हें चिकित्स...