वाराणसी, जून 5 -- सारनाथ, संवाद। लेढ़ूपुर (सारनाथ) स्थित नाश्ते दुकान में बैठाकर लोगों को शराब पिलाने से रोकने पर दुकानदार और उसके परिजनों ने बुधवार रात पुलिस पर हमला कर दिया। ईंट-पत्थर से वारकर सारनाथ थाने के दीवान विनोद कुमार को घायल कर दिया। जबकि आशापुर चौकी प्रभारी बाल-बाल बचे। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। लेढ़ूपुर में शराब और बीयर की दुकान है। बगल में ही मो. असीम की नाश्ते की दुकान है। दुकान के पीछे उसका घर भी है। पुलिस का कहना है कि असीम अपनी दुकान में बैठाकर लोगों को शराब पिलाता है। आशापुर पुलिस चौकी प्रभारी अनिल सिंह चंदेल दीवान विनोद कुमार के साथ बुधवार रात गश्त कर रहे थे। इस बीच असीम की दुकान पर काफी भीड़ नजर आई। अंदर जाने पर पता चला कि कई लोग शराब पी रहे थे। चौकी प्रभारी ने दुकानदार को टोका और शराबियों भगा दिया। इ...