संभल, अप्रैल 27 -- मेला ग्राउंड स्थित जीके सिल्वर स्टोन सीनियर स्कूल में शनिवार को कक्षा एक से पांच के लिए लूडो प्रतियोगिता और कक्षा छ: से आठ के लिए शतरंज की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग सौ से अधिक छात्र छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी बारीकी और रणनीति का प्रदर्शन किया। छात्रों ने एक-दूसरे के साथ रोमांचक मैच खेले। सभी छात्रों ने इस प्रतियोगिता में बहुत उत्साह और भागीदारी दिखाई। इस दौरान शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...