जौनपुर, जनवरी 26 -- जौनपुर, संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुहियां बाजार में शनिवार की रात करीब सवा आठ बजे शराब ठेके के पास लूडो खेल रहे युवक पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली युवक के पैर में लगी है। घटना के बाद बदमाश बाइक से मल्हनी की तरफ भाग गए। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुहियां गांव निवासी जयराम यादव का 40 वर्षीय पुत्र मिंटू उर्फ रवि यादव गांव के बाजार के पास कोरीडीया मल्हनी मार्ग पर सड़क के किनारे बैठकर कुछ युवकों के साथ लूडो खेल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मिंटू जान बचाकर भाग रहे थे तो गोली पैर में लग गई। बदमाशों ने करीब चार राउंड फायरिंग की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मिंटू ने कहीं छिपकर जान बचाई। बदमाश बाइक से मल्हनी की तरफ फायरिंग करते हुए फरार ...