मेरठ, सितम्बर 22 -- ईदगाह चौराहे पर लूडो खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी इजलाल को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। शनिवार रात पत्ता मोहल्ला निवासी शेखर ईदगाह चौपले पर रजा के साथ लूडो खेल रहा था। दोनों में बहस हो गई तो शेखर ने थप्पड़ मार दिया। इस पर रजा पक्ष के इजलाल और दो युवकों ने शेखर से मारपीट कर दी। पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया। देहली गेट थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया आरोपी इजलाल को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पत्ता मोहल्ले में पुलिस पिकैट लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...