गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- गाजियाबाद। आध्यात्मिक नगर स्थित इन्मेंटेक कॉलेज में मंगलवार को नवचेतना-खेल और ज्ञान का संगम कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें श्रमिक बाल विद्यालय के बच्चों को लूडो के जरिए गणित की गिनती, जोड़ और क्रम को सरल एवं रोचक तरीके से सिखाया गया। कार्ड गेम से अंग्रेजी शब्द पाठ तथा हिंदी अक्षर लेखन गतिविधि कराई गई। जलेबी रेस, सैक रेस आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संस्थान के कार्यकारी निदेशक पंकज ए. गुप्ता, लतिका गुप्ता, हीना मेहता, क्षितिज अग्रवाल, डॉ. नितिन सक्सेना ने सभी का हौसला बढ़ाया। ओनिमा रंजन एवं सुरभि सिंघल के साथ सांस्कृतिक क्लब के छात्रों का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...