नई दिल्ली, जून 4 -- अगर आप लंबे वक्त से ऐपल आईफोन खरीदना चाहते हैं या फिर वनप्लस का पावरफुल फोन खरीदना है लेकिन बजट कम होने की वजह से समझौता कर रहे हैं तो अब और नहीं। आप केवल 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर रिन्यूड iPhone मॉडल्स खरीद सकते हैं। इसी तरह OnePlus का 5G फोन 15 हजार रुपये से कम में मिल रहा है। यह मौका रिफर्बिश्ड फोन्स बनाने वाले ब्रैंड Control Z की ओर से दिया जा रहा है। Control Z प्लेटफॉर्म ने विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के मौके पर एक खास सेल की घोषणा की है, जो अगले चार दिनों तक चलेगी। इस सेल के साथ Control Z की कोशिश ई-वेस्ट कम करते हुए इनवायरमेंट-फ्रेंडली कोशिश के तहत रिन्यूड फोन सबसे सस्ते में बेचने की है। इस सेल को 'Future Friendly Fest' नाम दिया गया है। सेल के दौरान हर रोज एक डिवाइस सबसे कम कीमत पर मिलेगा। यह भी पढ़ें- वाह...