पटना, अक्टूबर 13 -- पुलिस ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव से लूट की साजिश रच रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान शाहपुर निवासी जीतेंद्र कुमार उर्फ चितरा और परसा बाजार के रहने वाले अखिलेश कुमार के रूप में हुई है। दोनों रिश्तेदार हैं। उनके पास से एक कट्टा, दो कारतूस, एक खोखा और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपितों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि गोपालपुर पुलिस को रविवार की की रात सूचना मिली थी कि शाहपुर गांव में दो बदमाश आए हुए हैं। उनके पास हथियार भी हैं। वे लूट की घटना को अंजाम देने वाले हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने बताये गये स्थान पर एक झोपड़ी में छापामारी कर वहां से जीतेंद्र कुमार और अखिलेश कुमार को धर दबोचा गया। तलाशी लेने पर चौकी पर लगाए गए बिस्तर के नीचे छुपाकर...