गाजीपुर, मई 18 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाने की पुलिस ने लूट समेत कई मामले में वांछित को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से बाइक, तमंचा, कारतूस भी बरामद हुआ। सैदपुर में 15 मई के लूट में भी शामिल था। पुलिस इसके दो और साथियों की तलाश में जुट गई है। पकड़े गए लूटरे के उपर चार अन्य मुकदमें भी दर्ज हैं। 15 मई की दोपहर 1 बजे संतलाल निवासी डहरा कलां अपनी दुकान के लिए सामान खरीदकर सैदपुर से अपने घर जा रहे थे। इस बीच डहरा कलां मोड़ के पास बदमशों ने रुपये आदि से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने इनकी पहचान कर लिया था। थाने में सचिन पुत्र गुड्डू व शिवम पुत्र बुझारत निवासी भद्रसेन सहित कमांडो उर्फ अमरीश कुमार पुत्र मिठाई निवासी डहन और गौरव निवासी भितरी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। सचिन पुत्र ह...