मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर प्रमुख संवाददाता : तुर्की थाना के मनरिया में सात साल पहले लूट के दौरान गर्भवती की चाकू मार कर हत्या के मामले में सात साल से फरार मुकेश सहनी को एसटीएफ ने मंगलवार की अहले सुबह दबोच लिया है। वह चोरकरिया गांव का रहने वाला है। तुर्की थाने पर उससे गहन पूछताछ की जा रही है। वह एनएच पर लूटपाट करने वाले गिरोह से जुड़ा बताया जा रहा है। सरैया के बघनगरी गांव निवासी जय प्रकाश अपनी गर्भवती पत्नी पिंकी मिश्रा को डॉक्टर से दिखावा कर बाइक से घर लौट रहा था। 8 अगस्त, 2018 की शाम सात बजे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें मनरिया में एक ईंट भट्ठा के पास घेर लिया। अपराधियों ने जयप्रकाश को लूटपाट के दौरान चाकू मार दिया, जिसका विरोध उसकी पत्नी पिंकी ने किया तो अपराधियों ने उसके गले से सोने की चैन, मंगलसूत्र और पर्स छीन लिया और पि...